Rajasthan Police Constable Admit Card Download 2020 - Padhle.Online
Students' favourite free learning app with LIVE online classes, instant doubt resolution, unlimited practice for classes 6-12, personalized study app for Maths, Science, Social Studies, video e-learning, online tutorial, and more. Download Now!

Rajasthan Police Constable Admit Card Download 2020

Rajasthan Police Constable Admit Card

Rajasthan Police Constable Admit Card 2020 

6 नवंबर से 8  नवंबर शुरू होने जा रही राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड बहुत जल्द जारी  1 नवंबर होने वाले हैं। परीक्षार्थी यह ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे। । नोटिफिकेशन में कहा गया है कि परीक्षार्थी police.rajasthan.gov.in पर जाकर sso id के जरिए अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।  


राजस्थान कांस्टेबल भर्ती के नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रवेश पत्र संबंधी सूचना परीक्षार्थी के ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर भी भेजी जाएगी। परीक्षा केंद्र के संबंध में आवेदक की कोई प्राथमिकता नहीं दी गई है। उम्मीदवारों को यह पता लग चुका है कि उनका परीक्षा केंद्र किस जिले में स्थित है। अगर नही पता हो तो Click here to know your district location इस लिक्क से देखा लेवे  




जीडी और ड्राइवर पदों के लिए लिखित परीक्षा 6 नवंबर, से  8 नवंबर को कई शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में कोरोना बचाव संबंधी गाइडलाइंस का पूरा ध्यान रखा जाएगा। 

 पहले यह भर्ती परीक्षा मई माह में आयोजित होने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसे टाल दिया गया था। इसके बाद इसे जुलाई में कराने की योजना थी लेकिन कोरोना के हालात नहीं सुधारे। अब आखिरकार इसे नवंबर के पहले सप्ताह में कराया जाएगा। पुलिस मुख्यालय ने इस परीक्षा के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि इन पदों के लिए 8वीं पास और 10वीं पास की योग्यता मांगी गई थी। ऐसे में आवेदकों की संख्या काफी अधिक है।


Rajasthan Police Constable Admit Card 2020 download 

 नोटिफिकेशन में कहा गया है कि परीक्षार्थी police.rajasthan.gov.in पर जाकर sso id  के जरिए अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।  उम्मीदवारों को यह पता लग चुका है कि उनका परीक्षा केंद्र किस जिले में स्थित है। 5438 कांस्टेबल (जीडी और ड्राइवर) पदों के लिए लिखित परीक्षा 6 नवंबर, 7 नवंबर और 8 नवंबर को कई शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में कोरोना बचाव संबंधी गाइडलाइंस का पूरा ध्यान रखा जाएगा। 


सबसे पहले आपनी sso id से लॉग इन करे 
  इस लिंक पर क्लिक करे fir apni sso id dale or login kare निचे फोटो में बताया गया हे 



                      या 

Get admit card par click kare




fir get admit card par click kare

  thank you 


About the Author

Hey there! My name is Mayank, a professional Blogger, Graphic Designer, Coder as well as Content Creator from Uttar Pradeh, India. I love to Code and create interesting things while playing with it.

Post a Comment

Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.