(A) P
(B) Q
(C) O
(D) N
Answer (A) P
Solution link on YouTube coming soon
Q2. संगीता ने अपने पिता के पांचवे जन्मदिन पर अपने लिए 50 गुब्बारे खरीदना तय किया | दुकानदार के पास खुले गुब्बारे नहीं होकर केवल 7 और 12 के पैकेट में ही गुब्बारे उपलब्ध थे जिनका मूल्य क्रमांक 175₹ एवं ₹250 प्रति पैकेट था संगीता ने कुल 50 गुब्बारे ही खरीदें जिसमें दुकानदार को कितना भुगतान किया|
(A) 1042
(B) 1100
(C) 1175
(D) 1225
Answer (B) 1100Rs
Q3. एक व्यापारी के पास तीन प्रकार का तेल उपलब्ध है जिनकी मात्रा क्रमांक 42 लीटर 56 लीटर एव 63 लीटर है। इनको एक सामान धारिता वाले डिब्बों में भरने के लिए कुल कितने डिब्बों की आवश्यकता होगी ।
(A) 18
(B) 20
(C) 23
(D) 21
Answer (C) 23
Q4. सचिन दक्षिण दिशा की ओर 40 मीटर चल कर वहां से अपने दाहिने मुड़कर 60 मीटर चलता है इसके पश्चात पुन अपने दाहिने मुड़कर 80 मीटर चलता है आप सचिन अपने प्रथम से कितने मीटर की दूरी पर तथा किस दिशा में है।
(A) 72.11 मीटर उत्तर पश्चिम
(B) 71.11 मीटर उत्तर पश्चिम
(C) 73.11 मीटर उत्तर पश्चिम
(D) 73.11 मीटर उत्तर पूर्व
Answer (A) 72.11 मीटर उत्तर पश्चिम
Q5. एक व्यक्ति की वर्तमान आयु उसके पुत्र की आयु से 5 गुना है यदि 7 वर्ष बाद दोनों की आयु का योग 68 वर्ष होगा तो पुत्र की वर्तमान आयु वर्ष में क्या है।
(A) 11
(B) 13
(C) 9
(D) 8
Answer (C) 9
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
Join Telegram @reasoning_Quiz
Also Visit www.myquizs.in